अभिनेत्री जयाप्रदा ने थामा भाजपा का दामन, सपा नेता आजम के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव

Please Share

रामपुर: सपा सांसद रह चुकीं अभिनेत्री जया प्रदा ने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को जया प्रदा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए जया प्रदा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में मुझे बीजेपी में काम करने का मौका मिला है। ये मेरे जीवन का एक अहम पल है। उन्होंने कहा कि सिनेमा हो या राजनीति मैंने इसे अपने दिल से अपनाया है। इन दोनों में मैंने अपने जीवन को दिल से समर्पित किया है।

बता दें कि जयाप्रदा रामपुर से समाजवादी पार्टी की सांसद रह चुकी हैं। इस सीट को  लेकर 2009 से ही जयाप्रदा और आजम के बीच मतभेद है। 9 बार रामपुर से विधायक रहे आजम पूर्व में जया को रंगीली और छलिया छवि वाला बता चुके हैं। इतना ही नहीं वर्ष 2009 में उन्होंने अभिनेत्री को नचनिया तक कह दिया। जिसके चलते उन्हें पार्टी से कुछ समय के लिए निकाल भी दिया गया। हालांकि उस समय पार्टी में  अमर सिंह की तूती बोलती थी। अमर सिंह के सपा छोडऩे के बाद जयाप्रदा ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया। 2014 में वह अजित सिंह की पार्टी आरएलडी की तरफ से चुनाव लड़ी थीं, मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

You May Also Like