बागेश्वर: बागेश्वर कोतवाली पुलिस ने पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी समेत अन्य दो को फर्जी तरीके से सरकारी धन का गबन करने के आरोप में गिपफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपियों पर फर्जी तरीके से पीआरडी जवानों की ड्यूटी दर्शाकर उनके वेतन को स्वयं निकालकर सरकारी धन का गबन करने का आरोप है। पुलिस ने भी आरोपियों को धारा 409/420 और 120 बी के तहत अल्मोड़ा से उनके आवास से गिरफ्तार किया है।
दोनों अभियुक्तों पर जिला विकास अधिकारी के नेतृत्व में गठित संयुक्त जांच कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कुल साढ़े तीन लाख रुपये से ज्यादा सरकारी पैसे के गबन का अरोप पर एफआईआर दर्ज की गई थी। कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों पर लगाए गए आरोपों के संबंध में गहन विवेचना कर साक्ष्य संकलन कर वांछित चल रहे अभियुक्त जीवनलाल आर्या और अनुज कुमार आर्या को अल्मोड़ा स्थित आवास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद चौदह दिन की रिमांड पर अल्मोड़ा जेल भेजा गया है।