-संवाददाता कृष्णपाल सिंह रावत
थत्यूड: जौनपुर विकास खण्ड के राष्ट्रीय राजमार्ग 507 में नैनगाँव के समीप बरसाती पानी से सड़क में पानी का तालाब बना हुआ है व साथ ही अनेक जगहों पर बड़े-बड़े गढ्ढे बने हुए हैं, लेकिन 4 महीने से कोई भी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी इसकी सुध नहीं ले रहा है।
थोड़ी सी बारिश होने पर भी यहाँ सड़क का पानी उक्त स्थान पर ही रुक जाता है। पिछले करीब 4 महीने से तालाब की तरह बने इस गड्ढे पर विभाग आँखें मूंदे बैठा है। जिससे यहाँ पर सभी वाहनों को मजबूरन उस तालाब के गड्ढे में ही गाडी ले जानी पड़ती है। सड़को में बने गड्ढों से कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन फिर भी विभाग इसकी कोई भी सुध नहीं ले रहा है। वहीँ राजमार्ग में कई जगह पर इस प्रकार के गड्ढे बने हुए हैं। स्थानीय निवासी प्रधान नैन गाँव खजान सिंह चौहान, विक्रम सिंह, श्याम सिंह चौहान, नरेश चौहान आदि ने जल्द से जल्द एनएच पर बने गड्ढे को भरने की माँग की है।
वहीँ राष्ट्रीय राजमार्ग बड़कोट के अधिशासी अभियंता नवनीत पाण्डे ने कहा कि, एक माह के भीतर सड़क की मरम्मत कर दी जाएगी।