नरेश नौटियाल की रिपोर्ट;
टिहरी: जौनपुर विकासखण्ड में इन दिनों दिवाली (पहाड़ी बग्वाल) का त्यौहार बड़ी धुमधाम के साथ मनाया गया। इस त्यौहार में सभी अपने घरों में पहाड़ी व्यंजनो के पकवान बनाते है और एक दुसरे को अपने घरों में बुलाकर खुलते है। गाँव के युवा बग्वाल में एक घास का करीब 200 मीटर लम्बा रस्सा बनाते है, जिसमे एक तरफ महिलाएं और दूसरी तरफ गाँव के पुरुष पहाड़ी नृत्य कर खींचते है। इस त्यौहार को देखने के लिए भारी संख्या में मुंबई से पर्यटक भी पहुंचे, जिन्होंने इस त्यौहार का भरपूर आनंद लिया।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कोरोना पॉजिटिव, खुद अपने ट्विटर अकाउंट से दी जानकारी
अर्चना मल्होत्रा व सुमित मल्होत्रा (पर्यटक मुंबई) का कहना है कि इस त्यौहार में गाँव के लोगों ने अपनी संस्कृति को बखूबी दिखाया है और बच्चे पहाड़ी नृत्य कर रहे है। उन्होंने कहा ये एक अनोखा त्यौहार है जिसे हमने पहली बार देखा है। वंही इस त्यौहार को मनाने में ग्रामीणों के अलग अलग तर्क है। क्या कुछ कहते है ग्रामीण राजेश नौटियाल व रमेश नौटियाल, जरा आप भी सुनिए।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज 15 लोगों की मौत, 580 नए कोविड-19 मरीज़, 547 हुए आज स्वास्थ्य