देहरादून: गोल्डन ब्वॉय के नाम से मशहूर पिस्टल किंग जसपाल राणा की बेटी देवांशी राणा ने ऑस्ट्रेलया में आयोजित निशानेबाजी की जूनियर वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में गोल्ड अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चल रही आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप निशानेबाजी प्रतियोगिता में पद्मश्री जसपाल राणा देवांशी ने स्वर्ण पदक जीतकर देश साथ ही उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
देवांशी राणा ने 10 मीटर टीम एयर पिस्टल प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्उ जीतने के बाद अब देवांशी से 25 मीटर एयर पिस्टल में भी जीत की उम्मीदें बढ़ गई हैं। 28 मार्च को देवांशी 25 मीटर इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस प्रतियोगिता में जसपाल राणा जूनियर टीम की कोच की भूमिका में हैं। जबकि उनके छोटे भाई अंतरराष्ट्रीस ज्यूरी में शामिल हैं। प्रदेश वासियों ने देवांशी को गोल्ड जीतने पर शुभकामनाएं दी हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत खेल मंत्री और राज्य निशानेबाजी संघ के अध्यक्ष देवांशी के दादा नारायण सिंह राणा ने उनके अगले मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी हैं।