पिथौरागढ़: ज़िले के डीडीहाट से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार रमेश सिंह कन्याल के परिजनों ने उसे आईएसआई एजेंट बताये जाने पर नाराजगी जताई है। परिजनों ने रमेश को बेगुनाह बताते हुए सरकार से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। गिरफ्तार रमेश के परिजनों का कहना है कि रमेश को जासूसी के आरोप में साज़िशन फँसाया जा रहा है। जबकि उसका आज तक कोई भी आपराधिक रिकार्ड नहीं है।
परिजनों कहना है कि रमेश काफी मिलसार और सामाजिक प्राणी था और वह गांव के हर काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता था। परिजनों का ये भी कहना है कि रमेश की माली हालत ठीक नहीं है। जिसकी वजह से वह डीडीहाट में बच्चो को पढ़ाने के लिए गए कमरे किराया तक पिछले पांच साल से नहीं चुका पाया है। रमेश की गिरफ्तारी के बाद से उसका परिवार सदमे में है। रमेश की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।