बैंकॉक: पीएम नरेंद्र मोदी ने दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संघ (आसियान) के अन्य नेताओं के साथ बैंकॉक में सतत विकास मुद्दे पर आयोजित लंच में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड के बैंकॉक में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की। पीएम मोदी आज जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुक और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ बैंकॉक में मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह ईस्ट एशिया एंड रीजनल कॉम्प्रिहेन्सिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप वार्ता में भी हिस्सा लेंगे। इससे पहले रविवार को बैंकॉक में आयोजित 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आसियान हमारी एक्ट ईस्ट पॉलिसी का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा।
Thailand: Prime Minister Narendra Modi along with other Association of Southeast Asian Nations (ASEAN) leaders at the Special Lunch on Sustainable Development, in Bangkok. #ASEAN2019 #ASEANThailand pic.twitter.com/5LYkYd9rg8
— ANI (@ANI) November 4, 2019