उत्तराखंड: जंगल की आग कितनी तेजी से फैलती है ये अब तक आपने सिर्फ कहावत में सुना होगा। लेकिन इन दिनों उत्तराखंड के जंगलों में ऐसी ही आग फैली है, जो बुझने का नाम नहीं ले रही। टिहरी से लेकर उत्तरकाशी और बागेश्वर रुद्रप्रयाग तक पहाड़ और जंगल भीषण आग से जूझ रहे हैं। पारा चढ़ने के साथ ही अग्नि सुरक्षा को लेकर वन विभाग की तैयारियों की पोल भी खुलने लगी है। प्रचंड गर्मी के बीच उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने का सिलसिला खत्म होता नहीं दिख रहा है। जंगलों में लगी आग बुझाने का नाम नहीं ले रही है। यहां के उत्तराखंड के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं। पहाडों पर दूर-दूर तक जलते जंगल और उठता धुआं दिखाई दे रहा है। रात के अंधेरे में जंगलों की आग लोगों को डरा रही है। वन विभाग की तरफ से आग पर काबू पाने की कोशिशें अब तक शुरू नहीं हो सकी हैं। नतीजा लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गई है। आपको बता दें कि ग्रामीण बगैर किसी उपकरण के आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। मगर आग पर काबू पाने नामुमकिन है। वहीं हैरानी की बात यह है कि कई दिन गुजरने के बाद भी वन विभाग आग पर काबू नहीं पा सका है। अलबत्ता आग लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन जंगलों की सुध नहीं ली जा रही। अब तक जहां कई हेक्टेयर वन भूमि के आग की चपेट में आने से भारी मात्रा में वन संपदा की क्षति हुई है। वहीं, वन्य जीवों पर भी संकट छा गया है।