श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में फिर से हुई बर्फबारी के चलते गुरूवार को लगातार चौथे दिन जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा। बर्फबारी की वजह से अधिकारी सड़क को साफ कर आवाजाही को सुगम नहीं बना पा रहे हैं। काजीगुंड में जवाहर सुरंग में हिमस्खलन की वजह से राजमार्ग को मंगलवार को बंद कर दिया गया था।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, घाटी के बाकी हिस्सों में भी गुरूवार सुबह से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। इस बीच बीती रात कई इलाकों में न्यूनतम तापमान गिरने से कश्मीर में शीतलहर तेज हो गई है। श्रीनगर में बीती रात न्यूनतम तापमान शून्य से 1.5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जो मंगलवार रात के तापमान से 0.3 डिग्री कम है।