नई दिल्ली: सोमवार को भूकंप के झटकों से धरती डोल उठी, जिससे लोग दहशत में आ गए। देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल में भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए। देर रात से शुरू हुआ भूकंप आने का सिलसिला सुबह तक जारी रहा। सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में भूकंप आया, इसके बाद पश्चिम बंगाल और फिर हिमाचल में भी झटके महसूस किए गए। गनीमत ये रही की ये सभी झटके कम तीव्रता वाले थे।
जम्मू-कश्मीर में देर रात 12.54 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 नापी गई। भूकंप की गति कम होने की वजह से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।दूसरा झटका पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में रात 2.55 पर महसूस किया गया। यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज की गई है। फिलहाल किसी के हताहत होने और किसी भी तरह के नुकसान की कई खबर नहीं है।हिमाचल प्रदेश के लाहैल-स्पीति में सुबह 9.03 मिनट पर भूकंप आया। मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 की दर्तीज की गई। यहां भी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।