जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकीयों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

Please Share

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद भी आतंकी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आतंकियों की तरफ लगातार फायरिंग जारी है। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों औऱ आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। अचानक हुए इस हमले में सेना के कई जवान घायल हुए है। सभी घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकीयों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर 2 Hello Uttarakhand News »

फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और मुठभेड़ लगातार जारी है। आतंकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई के अलावा प्रशासन ने कुलगाम जिले की इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को भी फिलहाल बंद कर दिया है। गौरलतब है कि इससे पहले 22 जून को भी आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की एक संयुक्त टुकड़ी पर ग्रेनेड फेंक गोलीबारी की। इस हमले में सेना के 9 जवान बुरी तरह से जख्मी हुए थे।

You May Also Like