श्रीनगर: घाटी में शनिवार को एक बार फिर आतंकियों ने जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर की गई कड़ी सुरक्षा की पोल खोल दी है। यहां आतंकियों ने एक सैन्य गश्तीदल पर हमला किया। हमले में जवान बच गए और उन्होंने उसी समय अपनी पोजीशन लेते हुए जवाबी फायर किया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया है। जबकि सभी बंदकों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद जबकि दो पुलिस जवान भी घायल हो गए हैं। आपरेशन संपन्न हो गया है।
मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विजय कुमार के घर में तीन आतंकवादी छिपे हुए थे आैर सभी को मार गिराया गया है। पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने मकान की घेराबंदी कर रखी थी। मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों ने जिस बुजुर्ग को बंदी बना रखा था उसे भी घर से सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस अभियान में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद जबकि दो पुलिस जवान घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल भतीर् कराया गया है। इलाके में अभी भी अलर्ट रखा गया है। हाइवे पर भी सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गर्इ।