जम्‍मू कश्‍मीर-सोपोर में सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो आतंकी

Please Share

श्रीनगर: जम्‍मू कश्‍मीर के बारामूला के तहत आने वाले सोपोर में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को एनकाउंटर में लश्‍कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। फिलहाल सेना का ऑपरेशन लगातार जारी है। इस ऑपरेशन को सेना ने ब्राथ कलां नाम दिया था। सुरक्षाबलों को सोपोर के ब्राथ कलांगुंड में आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी। इंटेलीजेंस मिलने के बाद यहां पर कासो लॉन्‍च किया गया और इसी समय आतंकियों की ओर से फायरिंग होने लगी।

जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर बुधवार शा‍म से जारी था। इस दौरान सोपोर के आसपास के इलाकों में इंटरनेट को सस्पेंड कर दिया गया था। एनकाउंटर में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इससे पहले नौ दिसंबर को श्रीनगर के बाहरी इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ 18 घंटे तक चली मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकवादी मारे थे। इस एनकाउंटर के दौरान एक जवान और तीन नागरिक घायल हो गए थे। जो तीन आतंकी मारे गए थे उनमें से दो की पहचान मुदस्सर राशिद पर्रे और साकिब बिलाल शेख के रूप में हुई थी और ये दोनों बांदीपोरा जिले के हाजिन के रहने वाले थे। जबकि एक आतंकी पाकिस्‍तान का था और उसकी पहचान अली के रूप में हुई थी।

You May Also Like