श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। यहां सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ में 1 जवान के शहीद होने और दो जवानों घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान 6 नागरिक भी घायल हुए हैं।
Jammu and Kashmir: #UPDATE Three terrorists have been neturalized, operation continues https://t.co/GhuWYFdJVx
— ANI (@ANI) December 15, 2018
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह पुलवामा जिले के खारपुरा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मौजूद होने की सूचना के आधार पर कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल, चारों आतंकियों का शव नहीं बरामद हुआ है, सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक मारे गए सभी आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन के हैं। साथ ही इस एनकाउंटर में मोस्ट वांटेड आतंकी जहूर ठोकर भी मारा गया है, हालांकि अभी तक आतंकियों के शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ऐहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।