श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सीजफायर खत्म होते ही एक बार फिर सेना ने आतंकियों के खिलाफ अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया हैं। सेना ने केन्द्र सरकार से आदेश मिलने के बाद सोमवार को बिजबेहरा और बांदीपोरा में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट शुरू किया, जिसमें सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया।
दरअसल, सेना को बिजबेहारा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। बता दें कि 16 मई को केंद्र सरकार ने कश्मीर में रमजान के महीने में शांति बनाये रखने के लिए सेना को आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन लंबित रखने का आदेश दिया था। लेकिन इस बीच आतंकियों ने अपनी तरफ से लगातार फायरिंग जारी रखी जिसमें बीएसएफ के कई जवान शहीद हुए। वहीं रमजान का महीना खत्म होते ही केन्द्र सरकार ने सीमा पर बिगड़े हालातों को देखते हुए एक बार फिर सेना को आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू करने का आदेश दिया।