श्रीनगरः राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिग के मामले में गिरफ्तार अलगाववादी और दुख्तरान-ए-मिल्लत प्रमुख आसिया अंद्राबी के घर को सील कर दिया है। अब जांच पूरी होने तक अंद्राबी इस घर को न तो बेंच सकती है न ही इसका व्यवसायिक इस्तेमाल कर सकती है। लेकिन अगर आसिया अंद्राबी जेल से छुटने के बाद अपने इस मकान में रहना चाहे तो रह सकती है।
सूत्रों के मुताबिक अंद्राबी का भतीजा पाकिस्तान सेना में कैप्टन है। जबकि उसका एक अन्य रिश्तेदार पाकिस्तान सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई का करीबी है।
गौरतलब है कि कश्मीर में अलगाववादियों पर शिकंजा कसते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने पत्थरबाजी के सरगना मसरत आलम भट, जम्मू एवं कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के प्रमुख शब्बीर शाह व महिलाओं के अलगाववादी समूह दुख्तारन-ए-मिल्लत की प्रमुख आसिया अंद्राबी को हिरासत में लिया था। एनआईए इनसे आतंकी फंडिंग में इनकी भूमिका के बारे में पूछताछ कर रही है और कई अहम खुलासे भी हो चुके है।