जम्मू कश्मीर: अपनी नापाक हरकतों से बाज न आने वाले आतंकवादियों ने एक बार फिर जम्मू कश्मीर में सेना पर हमला किया है। आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को अपना निशाना बनाते हुए मंगलवार सबुह दो अलग अलग जगहों पर हमला किया है। जहां एक ओर आतंकियों ने पुलवामा के कोर्ट कॉम्प्लेक्स में पुलिस गार्ड पोस्ट पर हमला किया, तो वहीं दूसरी ओर आतंकियों ने अनंतनाग में सीआरपीएफ की पोस्ट को भी अपना निशाना बना ग्रेनेड से हमला किया।
पुलवामा में हुए हमले में 2 जवान शहीद हो गए, और 3 जवान घायल बताए जा रहे है। वहीं अनंतनाग में हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान घायल बताए जा रहे है जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हमले के बाद आतंकवादी शहीद जवानों की राइफल लेकर फरार हो गये। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी है। आपको बता दें कि इससे पहले भी आतंकियों ने 10 जून को जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले के जंगलों में सेना के पैदल गश्ती दल पर गोलीबारी की थी।