जम्मू-कश्मीर के अमरगढ़ सोपोर में सुरक्षा बलों और लश्कर आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों को ऐसी जानकारी मिली थी कि आतंकी वहां किसी घर में घात लगाकर छिपे हुए हैं। इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए है और वही जम्मू कश्मीर पुलिस के एक जवान भी घायल हो गया है।
सोपोर के अमरगढ़ में आतंकियों के छिपे होने सूचना पुलिस को देर रात मिली। जिसमे पता चला की आतंकी एक घर के अंदर है। सूचना मिलने के बाद सुबह करीब दो बजे ऑपरेशन शुरू हुआ और तक़रीबन 6 बजे खत्म हुआ। लेकिन सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस ने पूरे सोपोर जिले में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया है। वहीं सेना ने दक्षिणी कश्मीर के शोपियां से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
मारे गए तीनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए है और उनकी पहचान -जविद अहमद दर, अबीद हामिद मीर है, लेकिन तीसरे आतंकी की अभी पहचान नहीं हुई है।
आतंकियों के पास से तीन AK-47 बरामद हुए है। गत पांच दिनों से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की विभिन्न घटनाओं सामने आ रही है।हाल ही में सुरक्षा बलों ने आतंकी सरगना अबु दुजाना को मार गिराया था, तो वहीं शोपियां मुतभेड़ के दौरान 62 राष्ट्रीय रायफल्स के मेजर कमलेश पांडे और एक जवान भी शहीद हो गए थे।