कश्मीर: उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में बुधवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को सोपोर में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
इसके तुरंत बाद सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) सीआरपीएफ और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवानों द्वारा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
इसी बीच इलाके में छिपे आतंकी ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके जवाब में सेना की ओर से भी फायरिंग की गई।
पुलिस के अनुसार इसमें लश्कर ए तैयबा के शीर्ष कमांडरों में शामिल आतंकी आसिफ को मार गिराने में सफलता मिली हैं। पुलिस ने उसके पास से हथियार व गोला बारूद बरामद किया है। वहीं मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
Top ranking LeT terrorist Asif neutralised in an encounter in Sopore, Jammu and Kashmir: Police Sources pic.twitter.com/brTWMESSnR
— ANI (@ANI) September 11, 2019