जम्मू एवं कश्मीर में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी, सुरक्षा कड़ी

Please Share

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हुई और दोपहर दो बजे तक रहेगी। शांतिपूर्ण चुनाव के मद्देनजर प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आखिरी चरण का मतदान 11 दिसंबर को होना है। जानकारी के मुताबिक, 3,296 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ और यह दोपहर दो बजे तक खत्म होगा। इसमें से 1,303 कश्मीर में और 1,993 मतदान केंद्र जम्मू में है। बता दें कि 687 मतदान केंद्रों को ‘‘अति संवेदनशील’’ बताया गया है जिनमें से 491 कश्मीर मंडल में और 196 जम्मू मंडल में हैं। जानकारी के मुताबिक, पहले चरण के मतदान में 85 सरपंच और 1,676 पंच निर्विरोध चुने गये जबकि 420 सरपंच और 1,845 पंचों के लिए मतदान चल रहा है जिसके लिए 5,585 उम्मीदवार मैदान में हैं। साथ ही सरपंच सीटों के लिए 4,45,059 मतदाता हैं और पंच निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 2,72,792 मतदाता हैं।

गौरतलब है कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने निकाय और पंचायत चुनावों का बहिष्कार करेगी। कुछ दिन पहले नेशनल कान्फ्रेंस ने भी चुनावों से दूरी बनाने का ऐलान किया था। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार धारा 35ए पर अपना रुख साफ नहीं करती है तो उनकी पार्टी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव का भी बहिष्कार भी कर देगी। वहीं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि उनकी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी क्योंकि मौजूदा हालात अनुकूल नहीं हैं।

You May Also Like