हरिद्वार: गुरुवार को हरिद्वार में उस समय अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी, जब प्रोपर्टी विवाद को लेकर ऋषिकुल तिराहे पर पत्थरबाजी होने लगी।
जानकारी के मुताबिक, ऋषिकुल तिराहे पर कबीर धर्मशाला के पास वाली एक सम्पति पर पिछले लंबे समय से कुछ लोगों में आपसी विवाद चल रहा है। सुबह जब कुछ लोगों ने आकर मकान पर कब्जा करना चाहा, तो वहां पहले से रह रहे कब्जा धारियों ने उन लोगों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। पत्थरबाजी में कई लोगों को गंभीर चोटें आई, घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल पहुँचाया गया।
वहीँ सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने बमुश्किल मामले पर काबू पाया। मामले में सूत्रों की माने तो इस मकान पर किसी बडे राजनैतिक रसूखदारों के परिजनो का कब्जा है, जिसके कारण असली मकान मालिक को अपने ही मकान में घुसने की अनुमति नहीं दी रही हैं, जिस कारण ये विवाद बार-बार उठ खड़ा हो जाता है।