नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) में नागरिकता संसोधन क़ानून के ख़िलाफ़ चल रहा विरोध-प्रदर्शन लगातार उग्र होता जा रहा है। जामिया में रविवार रात प्रदर्शनकारियों ने 4 बसों समेत 8 वाहन फूंक दिए थे। पुलिस ने 52 छात्रों को हिरासत में लिया था। इसके खिलाफ जामिया और जेएनयू के छात्रों ने पुलिस हेडक्वार्टर का घेराव किया।
वहीँ उडुपी चिकमंगलूर सीट से बीजेपी सांसद शोभा कारनदलाजे ने मामले से संबंधित विडियो ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, तथाकथित जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने नरेद्र मोदी, अमित शाह और हिन्दुओं से आज़ादी के नारे लगाए। उन्होंने कहा जेएमआई भारत विरोधी ब्रिगेड का एक और इनक्यूबेटर बन गया है।
So called STUDENTS from #JamiaMilia university raising Azadi slogans, they want;
–@narendramodi se Azadi
–@AmitShah se Azadi
-HINDUON se AzadiJMI becoming another incubator of anti India brigades &liberals consumed fevicol!#CABBill2019#AapBurningDelhi pic.twitter.com/TuBFEIgVes
— Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) December 15, 2019