नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हिंसा के एक महीने बाद प्रदर्शनकारी पुलिस के खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहे हैं। जामिया के बाहर पहुंची जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की छात्र संघ अध्यक्ष आईशी घोष ने कश्मीर राग छेड़ा। उन्होंने कहा कि ‘हम इस लड़ाई में कश्मीर का पीछा और उनकी बात नहीं भूल सकते। उनके साथ जो हो रहा है कहीं न कहीं वहीं से इस सरकार ने शुरु किया था कि हमारे संविधान को हमसे छीना जाए।’
वहीँ इस पर फिल्म प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने ट्वीट कर कहा कि, “CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तो बहाना है। कश्मीर में और पूरे देश में अराजकता फैलाना ही इनका धर्म और मक़सद है। पैसे भी इसी काम के लिए मिलते हैं ना।“
So their support to terrorists and terrorism is clear. #CAA_NRC_Protests तो बहाना है ! कश्मीर में और पूरे देश में अराजकता फैलाना ही इनका धर्म और मक़सद है ! पैसे भी इसी काम के लिए मिलते हैं ना ! https://t.co/4kLyQsm18n
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) January 16, 2020
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून पर प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हिंसा हुई। जिसके बाद पुलिस ने कैंपस के अंदर घुसकर प्रदर्शनकारियों की पिटाई की थी।