रुद्रप्रयाग: जल्दी ही रुद्रप्रयाग शहर अपने नये रुप से हर किसी को आकर्षित करेगा। जिले में केन्द्र सरकार की दो बडी परियोजनाएं इन दिनों संचालित हैं जिनमें पब्लिक वैलफेयर फंड से शहर को सजाने की योजनाएं भी तैयार हो गयी हैं। जिले में रेल पथ निमार्ण का कार्य शुरु हो गया है तो नमामि गंगे के तहत शहर के घाट सजने लग गये हैं। नमामि गंगे के तहत अलकनन्दा व मंदाकिनी नदी के किनारे बनारस की तर्ज पर पांच घाटों का निर्माण किया जा रहा है तो भारतीय रेलवे शहर व प्रभावित गांवों में 20 करोड रुपये की योजनाओं से शहर गांवों को सजाने का कार्य करेगा वहीं बीएचईएल यहां 20 लाख की धनराशि से विकास योजनाओं को आगे बढायेगा।
चारधाम यात्रा का मुख्य पडाव रुद्रप्रयाग आने वाले दिनों में अपने बदले स्वरुप से देश विदेशों के पर्यटक तीर्थयात्रियों को आकर्षित करेगा। 70 लाख रुपये से अलकनन्दा मंदाकिनी नदी के संगंम तट को दूधिया रोशनी से जममग किया जायेगा। तो अलकनन्दा नदी से सटकर रुद्रा बैण्ड से करीब तीन किमी का मैरीन ड्राइव तैयार करने के लिए 1 करोड रुपये खर्च किये जायेंगे। बहुउद्देशीय गुलाबराय मैदान को 4 करोड की लागत से स्टेडियम का स्वरुप दिया जायेगा, तो 4 करेाड रुपये की लागत से शंकराचार्य अस्पताल का कायाकल्प होगा। वहीं करीब ढाई करोड रुपये की लागत से शहर में आॅडीटोरियम का निर्माण कार्य कार्य किया जायेगा। यही नहीं रेल पथ निर्माण से प्रभावित होने वाले 10 गांवों में भी कई योजनाएं संचालित की जायेंगी व विकास कार्य किये जायेंगे।