मसूरी: लगातार हो रही बारिश के कारण रविवार को मसूरी के कैम्पटी फॉल में जलस्तर अचानक बढ़ गया। जिस कारण यहां पहुंचे पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां जलभराव होने से पर्यटक काफी देर तक फंसे रहे। यहां झरने के आस पास की दर्जनों दुकानों में भी पानी घुस गया आया जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान पहुंचा। पुलिस ने मौके पर पहुचं सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाला साथ ही सभी व्यापारियों ले सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की।
वहीं सोमवार को धनोल्टी तहसीलदार व थानाध्यक्ष कैम्पटी ने कैम्पटी फॉल का स्थलीय निरिक्षण किया। इसके अलावा जिलाधिकारी टिहरी ने सैलानियों के लिये फॉल पर जाने के लिये फिलहाल रोक के आदेश जारी कर दिए हैं।
स्थिति का जायजा लेने पंहुचे तहसीलदार धनोल्टी दयाल सिहं भडारी व थाना प्रभारी केम्पटी प्रकाष पोखरियाल ने बताया कि झरने में जल स्तर बढ़ने से कई दुकानों व जीएमवीएन की कैंटीन में पानी और मलबा घुस आया।