नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में संयुक्त राष्ट्र के कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज यानी कॉप के 14वें अधिवेशन को संबोधित करेंगे, यह अधिवेशन उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के इंडिया मार्ट एंड एक्सपो में आयोजित हो रहा है।
इस दौरान जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और बढ़ते रेगिस्तान पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन में लगभग 80 देशों के मंत्री, वैज्ञानिक और स्वयंसेवी संस्थाएं शामिल होगें।
आपको बता दे कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस दौरान जलवायु परिवर्तन के मसले भारत सरकार के द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया, भारत किस तरह ई-व्हीकल को सपोर्ट कर रहा है। इस पर भी बात रखी इस कार्यक्रम में सेंट विसेंट के प्रधानमंत्री भी मौजूद रहे।
Prime Minister Narendra Modi attends the 14th Conference of Parties (COP14) to United Nations Convention to Combat Desertification (UNCCD) in Greater Noida. pic.twitter.com/U4M20OTLhU
— ANI UP (@ANINewsUP) September 9, 2019