असम: असम में ज़हरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 70 के पार पहुंच गई है। ये सभी गोलाघाट और जोरहाट ज़िले के चाय बागानों में काम करते थे. मृतकों में कई महिलाएं भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक जिले के 58 लोगों की मौत ज़हरीली शराब पीने से हुई है। इनमें से 35 की मौत गोलाघाट अस्पताल में हुई है और 23 की जोरहाट मेडिकल कॉलेज में हुई। एक दूसरी सूचना के मुताबिक़ जोरहाट ज़िले में भी ज़हरीली शराब से 12 लोग मारे गए हैं। फिलहाल दर्जनों लोगों का इलाज सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।
असम में चाय बागान के काम करने वाले मजदूर अक्सर अपनी थकान मिटाने के लिए काम से लौट कर शाम के वक़्त शराब पीते हैं। जिस शराब के पीने से इतनी संख्या में लोगों की मौत हुई है, वो स्थानीय लोगों के द्वारा ही बनाई गई थी। बताया जा रहा है कि ये शराब, वहां मिलने वाली देसी शराब से सस्ती और ज़्यादा नशीली होती है। पांच लीटर शराब के लिए उन्हें महज 300 से 400 रुपए चुकाने होते हैं।