अल्मोड़ा: विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में लम्बे समय से सीवर लाईन की समस्या बनी हुई है। जागेश्वर में सीवर लाईन की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण घरों और होटलों का गन्दा पानी नदी में डाला जा रहा है जिस कारण नदी भी प्रदूषित हो रही है। जागेश्वर मंदिर में इन दिनों प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू हो गया है। यह मेला एक महीने तक चलता है। इस मेले में देश-विदेश के पर्यटक यहां भारी मात्रा में पहुंचते हैं। यहां सीवर लाईन की कोई व्यवस्था नही होने पर यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वहीं श्रावणी मेला का उद्घाटन करने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को यहां की जनता ने सीवर लाईन की समस्या से अवगत कराया और सीवर लाईन बनवाने की मांग की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए सरकार सीवर लाईन का सर्वेक्षण करा कर प्लांट कर सीवर का कार्य कराया जाएगा। वहीं जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि जागेश्वर में सबसे बड़ी समस्या सीवर लाईन की है। सीवर लाईन को लेकर पहली सरकार ने भी प्रयास किए। लेकिन अभी तक सीवर लाईन की समस्या दूर नही हो पायी है। सीवर की समस्या को लेकर जागेश्वर विधायक गोविन्द सिंह कुजंवाल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।