जानें आखिर क्यों हलफनामा में महिला को कहना पड़ा ‘मैं जिन्दा हूँ..’

Please Share
खटीमा: ‘मैं जिन्दा हूँ..’ जी हाँ कुछ इस तरह का हलफनामा में सबूत दे प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है जोगिन्द्र खुराना नाम की वृद्ध महिला। खटीमा के मेलाघाट में महिला के 40 एकड़ के फार्म में उसके फार्म प्रबंधक ने कब्जा किया हुआ है। मामले में अब पीड़ित महिला ने अपने वकील के जरिये डीएम व एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
वर्तमान में दिल्ली के दयानन्द मार्ग की निवासी जोगेंद्र खुराना उर्फ़ जोगेंद्र कौर ने उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिलाधिकारी एवं एसएसपी को अपनी शिकायत दर्ज कराकर अपना हक़ दिलाने की गुहार लगायी है। जिसके अनुसार ऊधमसिंह नगर के नेपाल सीमा से लगे खटीमा तहसील के मेलाघाट क्षेत्र में स्थित अशोक फॉर्म में उनकी लगभग 40 एकड़ कृषि भूमि है, जिसको फार्म प्रबंधक किरण तलवार को बटाई पर दे वो अपने बच्चो के पास अमेरिका चली गई थी। उनकी गैर मौजूदगी में फार्म प्रबंधक किरण तलवार ने षड्यंत्र कर तत्कालीन स्थानीय पटवारी व अन्य तहसील कर्मचारियों के साथ मिलकर उनका फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बना उनकी जमीन अपनी पुत्री के नाम दर्ज करा ली।पीडिता वर्तमान में अपने पुत्र के साथ दिल्ली में रह रही है, पीडिता ने अपनी शिकायत के साथ डीएम को अपने जिन्दा होने के साक्ष्य भी भेजे हैं और उसका हक उसे दिलवाने की गुहार लगाई है।
वहीँ मामले की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों के आदेश पर मामले की जाँच करने खटीमा कानूनगो व उनकी टीम अशोक फार्म पहुंचे।  आस-पास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली। एसडीएम खटीमा भी मामले की शिकायत मिलने की बात कर मामले की प्रशासन द्वारा जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की बात कह रहे हैं।

You May Also Like