देहरादून: थाना रायपुर के अंतर्गत दशमेश बिहार में शनिवार सुबह आग लग गयी। उक्त सूचना पर चीता 46 पर नियुक्त कर्मचारी फैजान अली और राजेश कुंवर तत्काल मौके पर पहुंचे। यहाँ अल्टो कार संख्या यूए 07जी 5391 पर आग लगी थी। आग की तेज लपटे निकल रही थी, देखते ही देखते आग पास में खडी स्कूटी संख्या यूके 07 2725 पर भी लग गयी, जिसमें घर में अत्याधिक धुंआ भर गया। घऱ के अन्दर प्रथम तल पर 06 लोग फंसे थे। जिसमें कालर विक्रान्त पुत्र जय कुमार उम्र 37 वर्ष, बुजुर्ग व्यक्ति जय कुमार पुत्र राम नारायण उम्र 69 वर्ष, महिला निशा पत्नी विक्रान्त उम्र 35 वर्ष, अन्जय पुत्र धर्मेन्द्र उम्र 15 वर्ष, व दो नाबालिक बच्चे युनय पुत्र विक्रान्त उम्र 4 वर्ष व युआन पुत्र विक्रान्त उम्र 2 वर्ष, जो सहायता के लिये बचाओ-बचाओ की आवाजे लगा रहे थे और काफी घबरा गये थे।
घऱ के अन्दर अत्याधिक धुंआ भऱ जाने के कारण कुछ दिख पाना सम्भव नही हो पा रहा था। तब तक थाना मोबाईल भी मौके पर पहुंच चुकी थी। उनि मनोहर सिंह रावत, का. फैजान अली, का. राजेश कुंवर, का. सुनील पंवार व हमराह का. केशर सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने अपने मुंह पर गीला कपडा बांधकर अत्यंत धुंआ होने के बावजूद किसी तरह बमुश्किल छत पर फंसे व्यक्तियों को ढांढस बंधाया व हौसला रखने को कहा और दम घुटने के कारण घबरा रहे छोटे बच्चों, महिला व अन्य व्यक्तियों को बामुश्किल सीढी लगाकर एक-एक करके छत से नीचे उतारा गया।
तब तक फायर सर्विस की गाडी भी मौके पर पंहुच चुकी थी। जिनके द्वारा आग बुझायी गयी। पुलिस टीम के अथक प्रयासों से त्वरित बचाव कार्य प्रारम्भ कर आग से घिरे व छत पर फंसे लोगों की जान बचाई गई है। अन्यथा अत्याधिक धुंए में फंसने के कारण दम घुटने से पीडित व्यक्तियों की जान जाने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता था। पुलिस टीम द्वारा किये गये उक्त कार्य की मकान मालिक व स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भूरी भूरी प्रसंशा की गयी।