मसूरी: पहाड़ो की रानी मसूरी में आए दिन जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे यहां घूमने आए सैलानियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस प्रशाशन की लापरवाही के चलते सारी यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है जिसका खामियाजा स्थानीय जनता के साथ-साथ यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को भुगतना पड़ता है।
बता दें कि मसूरी देहरादून रोड पर कोलुखेत, मसूरी झील और गाँधी चौक से लेकर केम्प्टी रोड व मॉल रोड तक गाड़ियों की लम्बी कतारें लगी है जिससे पर्यटकों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पर्यटकों का कहना है कि मसूरी में यातायात व्यवस्था बेहद खराब है। यहां जगह जगह पर लोगों ने गाड़ियों की पार्किंग कर रखी है लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से इस ओर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।