जम्मू-कश्मीर: सीमा पर पाकिस्तानी की नापाक हरकत लगातार जारी है। सोमवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि, इस दौरान पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन जवान की घायल होने की खबर है।
Jammu & Kashmir: One Army jawan killed in ceasefire violation by Pakistan Army in the firing in Keri Battal of Sunderbani sector along the Line of Control in Rajouri, today. https://t.co/WZvGmde1GG
— ANI (@ANI) March 18, 2019
बता दें पुलवामा पर हुए आतंकी हमले और भारत की ओर से जैश के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद से ही सीमा पर लगातार तनाव बना हुआ है खबरों की माने तो सिर्फ मार्च महीने में राजौरी में ही पाकिस्तान की ओर से अब तक 8 बार सीजफायर उल्लंघन किया गया है।
इससे पहले 2 मार्च को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलाबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया था कि एलओसी के पास के कृष्णाघाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने गोला दागा था, जो एक घर के अंदर फटा। इसमें एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई थी।