श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां और बांडीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अलग-अलग मुठभेड़ जारी हैं। जहां बांडीपोरा के हाजिन इलाके में सुरक्षाबलों ने अब तक दो आतंकियों ढेर कर दिया है वहीं शोपियां में आतंकी मार गिराया गया है। फिलहाल दोनों ही इलाकों में मुठभेड़ जारी है।
शोपियां (Shopian Encounter) के रत्नीपुरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच देर रात से मुठभेड़ हो रही है। ताजा एनकाउंटर शोपियां जिले के इमाम साहब में शुरू हुआ है। माना जा रहा है कि 2-3 आतंकी एक घर में छिपे हुए हैं जिनमें से एक आतंकी को मार गिराया गया है।
#UPDATE Shopian encounter: One terrorist neutralised, Operation underway https://t.co/DWMFz3WZiA
— ANI (@ANI) March 22, 2019
वहीं बंडीपोरा के हाजिन इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मार गिराए हैं। इसमें लश्कर का टॉप कमांडर अली भाई भी शामिल है।
Jammu and Kashmir: Two terrorists eliminated by security forces in Hajin,Bandipora. Search operation in progress pic.twitter.com/dZsJ5yXs2O
— ANI (@ANI) March 22, 2019
इससे पहले बारामूला जिले में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। इसके अलावा शोपियां में भी एक आतंकी मारा गया है। इन चारों मुठभेड़ों में अब तक पांच आतंकवादी मारे जा चुके हैं। इस दौरान एक अधिकारी समेत तीन सैन्यकर्मी घायल हो गए।
घायल जवानों को यहां बादामीबाग छावनी स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर दिन में इलाके की घेराबंदी की थी और तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं, जिन्होंने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।