श्रीनगर: मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर मेहरबान हैं। मोदी सरकार ने करीब आठ लाख लोगों के खातों में चार-चार हजार रुपये भेजे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पैसा अनुच्छेद 370 हटाने से पूर्व ही भेज दिया गया था। सरकार ने ये पैसा इसलिए भेजा है ताकि वहां के किसान बिना कर्ज लिए खेती-किसानी कर सकें। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत दो-दो हजार रुपये अतिरिक्त भी भेजे जाएंगे। माना जा रहा है कि, आर्टिकल 370 में संशोधन के बाद अब पैसा भेजने के काम में तेजी आएगी, क्योंकि वहां का शासन सीधे केंद्र से चल रहा है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की करीब 80 फीसदी जनसंख्या कृषि पर निर्भर है। यहां केसर की खेती तो सबसे ज्यादा होती है। सेब के बागान हैं, इसके अलावा फूलों, धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, दलहन, कपास, तंबाकू, गेहूं व जौ भी पैदा किया जाता है। वहीं लद्दाख में चने, गेहूं, मक्का, कपास की खेती होती है।