मसूरी: मसूरी पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने जौनपुर के बसाण गांव श्रीकोट में एक दलित की पिटाई के बाद मौत होने के मामले में कहा कि इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जितनी भी निंदा की जाय वह भी कम है।
किशोर उपाध्याय ने जौनपुर के श्रीकोट बसाण गांव जाते समय मसूरी के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, जिस तरह से दलित युवक की पिटाई की गई और उसके बाद उसकी मौत हो गई। ये घटना उतराखंड को शर्मशार करने वाली है। इससे उत्तराखंड का सामाजिक सौहार्द भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि वह उनके गांव जाकर उसके परिजनों से मिलकर उक्त घटना की पूरी जानकारी लेंगे। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले तो इतनी बड़ी घटना घट गई और अभी तक मुख्यमंत्री वहां नहीं गये और न पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने कहा कि वे उक्त परिवार से मिलने के बाद अगर मुख्यमंत्री ने समय दिया तो उनसे मिलकर इस सबंध में बातचीत करेंगे।