देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में पत्रकारों को संबोधित किया। जिसमें उन्होने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। इसके साथ ही हरीश रावत ने राज्य सरकार के बजट 2019-20 के बारे में कहा कि, ये बजट दिशाहिन बजट है और सरकार के इस बजट से राज्य का विकास अवरूद्ध होगा। लोगों की कठिनाईयां और बढ़ाने वाला बजट है। इसके साथ ही उन्होने स्टिंग प्रकरण की जांच की भी कराने की मांग की। वहीं उन्होने प्रदेश में प्राईवेट डॉक्टरों की जारी हड़ताल पर भी राज्य सरकार पर हमला किया।
पुलवामा आतंकी हमले के बाद पीडीपी नेताओं द्वारा कश्मीरी छात्र-छात्राओं को देहरादून से ले जाने के मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि पीडीपी के नेताओं द्वारा कश्मीरी छात्रों को यहां से ले जाना गलत है। इसके साथ ही भाजपा के नेताओँ द्वारा कश्मीरी छात्रों को परेशान किया, वो भी गलत है। कश्मीर भारत का हिस्सा है और कश्मीरी छात्रों को भी यहां पर पढ़ने का अधिकार है। इस दौरान उन्होने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के पीडीपी नेताओं पर मुकदमा दर्ज करने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, पीडीपी नेताओं से पहले बीजेपी के उन नेताओं पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए, जिन्होने कश्मीरी छात्रों को प्रताड़ित किया।