इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के अखबारों ने खाली छोड़ा फ्रंट पेज

Please Share

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के बड़े अख़बारों ने आज प्रेस प्रतिबंधों के विरोध में अपने फ्रंट पेज को ब्लैक छोड़ कर एकता का प्रदर्शन किया है। यह विरोध राष्ट्रीय सुरक्षा कानूनों के खिलाफ है। पत्रकारों का कहना है कि इससे रिपोर्टिंग में बाधा उत्पन्न हो रही है। अखबार के पहले पन्ने पर सिर्फ इतना लिखा गया है जब सरकार आपसे सच दूर रखती हो वे क्या कवर करेंगे?”

अखबारों के विरोध पर सरकार का कहना है कि वह प्रेस की स्वतंत्रता का समर्थन करता है लेकिन “कोई भी कानून से ऊपर नहीं है.” जून में, ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन पर पुलिस ने छापेमारी की थी। यही नहीं न्यूज कॉर्प ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार के घर में भारी तोड़-फोड़ की गई थी।

 

You May Also Like