नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों के चयन पर मंथन कर रहे हैं। इसी बीच आज लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इस सूची में 2 महिला उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं, जिनपर 8 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव संपन्न होना है। 11 फरवरी को मतगणना होगी।
एलजेपी अकेले दम पर दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ रही है। हालांकि केंद्र में उसका गठबंधन भारतीय जनता पार्टी से हैं और एनडीए का हिस्सा है। साथ ही साथ बिहार में भी एलजेपी एनडीए का हिस्सा है। पार्टी कह चुकी है कि उसका बीजेपी के साथ गठबंधन बिहार तक ही सीमित है।
देखिए LJP की पहली सूची: