कोटा: राजस्थान में कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। यहाँ करीब 100 बच्चों की मौत होने की बात सामने आई। इनमें भी पिछले दो दिनों 30 और 31 दिसंबर को 10 बच्चों की मौत होना शामिल है। वहीं कोटा में बच्चों की मौत के मामले को लेकर राजस्थान से लेकर दिल्ली तक बवाल मचा हुआ है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में बीमार शिशुओं की मौक पर सरकार संवेदनशील है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot tweets on #KotaChildDeaths, says 'Govt is sensitive towards the issue and politics should not be played on it. Central team is welcome to visit and offer their suggestions for improvement of medical facilities in the state' pic.twitter.com/bBxNNUJnnH
— ANI (@ANI) January 2, 2020
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी कोटा मुद्दे (शिशु मृत्यु) पर सीएम (राजस्थान) ने एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी है।
Delhi: Rajasthan Congress incharge Avinash Pandey has reached 10 Janpath to meet Congress Interim President Sonia Gandhi, following deaths of infants in Kota's J K Lone Hospital (file pics) pic.twitter.com/jl31WhMQyB
— ANI (@ANI) January 2, 2020
कोटा के अस्पताल में बच्चों की मौत पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि मैंने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उनसे इस मामले को देखने का अनुरोध किया है। हमने अपनी तरफ से हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया है। पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस बार मौतों की संख्या निश्चित रूप से अधिक है।
Union Health Minister Harsh Vardhan on #KotaChildDeaths: I have written a letter to Rajasthan CM Ashok Gehlot requesting him to look into the matter. We have assured all kind of support from our side. Number of deaths is definitely higher this time compared to last few years. pic.twitter.com/esdUX7Wm1s
— ANI (@ANI) January 2, 2020