इस कॉलेज में अब छात्राएं नहीं पहन सकती ‘बुर्का’, मोबाइल इस्तेमाल करने पर भी मनाही

Please Share

पटना:  पटना जिले के जेडी वीमेंस कॉलेज ने छात्राओं के लिए सख्त निर्देश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि सभी छात्राओं को शनिवार को छोड़कर हर दिन निर्धारित ड्रेस कोड में कॉलेज आना होगा। छात्राएं कॉलेज में ‘बुर्का’ नहीं पहन सकतीं। नियम का उल्लंघन करने पर उन्हें 250 रुपये का जुर्माना देना होगा। इस मामले में जेडी वीमेंस कॉलेज की प्रिन्सिपल रेखा मिश्रा ने कहा, ”कॉलेज में अनुशासन कायम करने के लिए मोबाइल निषेध किया गया है। सामान्य रूप से कहे जाने पर भी छात्राएं मोबाइल कानों पर लगाकर घूमती थीं। हमने मोबाइल फोन के इस्तेमाल के लिए शून्य जोन बनाया है। जहां बैठकर लड़कियां मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस कॉलेज में अब छात्राएं नहीं पहन सकती 'बुर्का', मोबाइल इस्तेमाल करने पर भी मनाही 2 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like