देहरादून: देहरादून में खेल महाकुंभ का आगाज 25 नवंबर से होने जा रहा है । एक दिसंबर से ब्लॉक और दो दिसंबर से जिला स्तरीय स्पर्धाएं होंगीं। महाकुंभ में 11 खेल 37 अलग-अलग आयु वर्गों में खेले जाएंगे। ब्लॉक और जिला स्तर के विजेताओं को भी नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसको लेकर बुधवार को विकास भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीडीओ जीएस रावत ने खेल महाकुंभ के कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 25 से 30 नवंबर तक न्याय पंचायत स्तर पर खेल महाकुंभ की स्पर्धाएं होंगीं। एक दिसंबर से सात दिसंबर तक ब्लॉक और दो से सात दिसंबर तक जिला स्तर की प्रतियोगिता होगी। कुछ खेल स्पर्धाएं सीधे जिला स्तर पर होगी। ये आठ दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगी।
साथ ही आपको बता दें कि स्पर्धाएं में अंडर-12, अंडर-14, अंडर-17, अंडर-21 और अंडर-25 (बालिका) वर्ग के खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे। ब्लॉक और जिला स्तर पर विजेताओं को नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए खिलाड़ियों को पहले ग्राम विकास अधिकारी, ब्लॉक और जिला स्तर पर पंजीकरण कराना होगा। प्रतियोगिता में केवल उत्तराखंड के मूल निवासी या पढ़ाई कर रहे खिलाड़ी ही शामिल हो सकते हैं।