पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के धारचूला तहसील के बलुआकोट ग्राम पंचायत में भारी पैमाने पर धांधली की पुष्टि हुई है। धारचूला एसडीएम द्वारा की गई जांच में पाया गया कि, ग्राम पंचायत ने 13वें और 14वें वित्त की धनराशि का गलत इस्तेमाल किया है। डीएम के निर्देश पर हुई जांच में बीएडीपी, मनरेगा और विधायक निधि के कार्यों में भ्रष्टाचार सामने आया है। वहीँ जिलाधिकारी का कहना है कि यहाँ अनियमिताएं की शिकायतें मिली थी, जिसकी जाँच करने के उपरांत जांच रिपोर्ट आगे प्रेषित की गई है। ऐसे अब जाँच रिपोर्ट के अनुसार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।