पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आज बड़ी राहत मिली है। आईआरसीटीसी स्कैम से जुड़े मामले में पटियाला हाउस अदालत ने दोनों को जमानत दे दी है। इसके अलावा 14 अन्य आरोपियों को भी जमानत मिली है। दरअसल राबड़ी देवी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आईआरसीटीसी घोटाले के मामले में शुक्रवार को पटियाला हाउस स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए सभी आरोपियों को एक लाख के बांड पर जमानत दे दी है। हालांकि इस दौरान कोर्ट के सामने लालू यादव को भी पेश होना था, लेकिन वे कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। जिसके कारण उन्हें जमानत नहीं दी गई। बता दें कि रेलवे टेंडर घोटाला मामले में ईडी ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी। टेंडर घोटाले में दो चार्जशीट दाखिल की गई हैं। लालू परिवार पर आईआरसीटीसी के दो होटलों के टेंडर में हेराफेरी का आरोप है।
वहीं जेडीयू अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने भी गुरुवार को रांची की सीबीआई अदालत के समक्ष सरेंडर किया था। वह चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं और उन्हें इलाज के लिए कोर्ट ने पेरोल दी थी जो 30 अगस्त को खत्म हो गई थी।