देहरादून: देहरादून में दो दिनों तक चलने वाली इन्वेस्टर समिट में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी देहरादून पहुंच चुके हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, डीजीपी अनिल रतूड़ी और मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने उनका स्वाग किया।
http://https://youtu.be/ULfYooorQNs
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्वेस्टर समिट में हिस्सा लेने देहरादून पहुंचे हैं। वे यहां इन्वेस्टर समिट में आए देश और दुनिया के उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी वापस दिल्ली लौट जाएंगें। कल यानि 8 अक्टूबर को समिट का समापन गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
इन्वेस्टर समिट में सरकार के अनुसार करीब 80 हजार करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। इस समिट से सरकार को प्रदेश में देश और दुनिया के कई उद्योगपतियांे की ओर से इन्वेस्टमेंट करने की उम्मीद है। सरकार ने समिट के जरिए प्रदेश के सभी जिलों में लघु उद्योग लगाने का प्रस्ताव रखा है। साथ ही हजारों युवाओं के लिए इनके जरिए रोजगार उपलब्ध कराने पर भी फोकस है।