नई दिल्ली: सूचना तकनीकी के इस दौर में जहाँ इंटरनेट एक महत्वपूर्ण जरिया है तो वहीं इंटरनेट बैन के मामले में भारत दुनिया में पहले स्थान पर पहुंच गया है। इस साल अब तक 95 बार देश के अलग-अलग हिस्सों में इंटरनेट बंद किया गया है। 2012 से अब तक सरकार ने देश में 367 बार इंटरनेट बंद किया।
इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस समेत दो थिंक टैंक की संयुक्त रिपोर्ट बताती है कि, इंटरनेट बंद होने से बड़ी आर्थिक क्षति हुई है। 2012 से अब तक सरकार ने देश में 367 बार इंटरनेट बंद किया। 2018 में दुनिया में होने वाले कुल इंटरनेट शटडाउन में से 67 फीसदी भारत में हुए। राज्यों के हिसाब से देखा जाए तो 2012 से 2019 में सबसे ज्यादा कश्मीर में इंटरनेट बंद रहा है। इस दौरान कुल 367 शटडाउन में से 180 सिर्फ कश्मीर में लागू हुए हैं।