रुद्रप्रयाग। प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने और आमजन का लगाव राजकीय विद्यालयों के प्रति बडाने के लिए रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग की बैठक ली। बैठक में अध्यापकों के अभाव में संचालित हो रही प्राथमिक शिक्षा पर चर्चा की गयी और शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के लिए विभागीय अधिकारियों को विद्यालयों का लगातार भ्रमण करने के निर्देश दिये। जिले के सीआरसी, बीआरसी व विभागीय अधिकारियों की बैठक में जिलाधिकारी मंगेश धिल्डियाल ने लक्ष्य प्रोजेक्ट के माध्यम से शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारने की बात कही।
जिलाधिकारी ने विद्यालयों की संकुलवार समीक्षा की और कम प्रगति पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई। कहा कि जिन विद्यालयों में छात्रों का वार्षिक रिर्पोट का स्तर कम है उसे सुधारा जाय और जहां की रिपोर्ट अच्छी है उन विद्यालयों के अध्यापकों व बच्चों की विडियो क्लिप तैयार कर अन्य विद्यालयों में दिखाया जाय जिससे अध्यापन का ट्रेंड बदल सके और बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यालयों की प्रगति पर भी चर्चा की गयी।