पौड़ी: बुधवार को महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड देहरादून की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कान्फे्रंस बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव, जन जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार करने के अवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिसमें जनपद के जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जनपद के समस्त क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार कर लोगों केा जागरूक करने के निर्देश दिये। साथ ही चिकित्सालयो में जरूरी उपकरण, कीट एवं महत्वपूर्ण औषधियों की उपलब्धता बनाये रखेगें निर्देश दिये।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में कोरोना वायरस के बचाव हेतु सभी व्यवस्थाऐं सुचारू है। उन्होने लोगों को अफवाहों पर ध्यान नही देने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मनोेज बहुखण्डी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकरी डा0 गम्भीर सिंह तालियान, माईक्रो वायालाजिस्ट प्रकाश थपलियाल आदि उपस्थित थे।