देहरादून: कांग्रेस महा सचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को प्रशासन से 21 दिन क्वारंटाइन रहने को कहा है। जिसमे सुचिना खुद हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साजा किया है।
उन्होंने लिखा है कि “दोस्तों, आप सबका सामीप्य पाने के लिये मैं, देहरादून तो पहुंच गया हूं। प्रशासन ने मुझे 21 दिन सख्त क्वारंटाइन के नियमों का पालन करने के लिये कहा है और मैं पालन करूंगा। क्वारंटाइन के बाद ही आप और हम, निकट से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक-दूसरे से मिल पायेंगे। तब तक मोबाइल से ही बातचीत करके काम चला लेंगे। यूं भी हम सब लोगों को सामाजिक दूरी का भी पालन करना चाहिये। मास्क भी पहनना चाहिये। सड़क पर कोई न थूके इसका भी ध्यान रखना चाहिये और इसके साथ बार-बार हाथ धोने चाहिये और इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजें को भी खाना चाहिये। कोरोना से लड़ाई साझी है और हम सबको सहयोग करना चाहिये और मैंने भी निर्णय लिया है कि मैं देहरादून प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करूंगा।
दोस्तों, आप सबका सामीप्य पाने के लिये मैं, #देहरादून तो पहुंच गया हूं। #प्रशासन ने मुझे 21 दिन सख्त #क्वारंटाइन के…
Posted by Harish Rawat on Sunday, June 14, 2020