देहरादून: कोरोना के चलते और स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों पर फीस जल्द से जल्द जमा कराने को लेकर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी कर तमाम सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्डों द्वारा संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय / निजी स्कूलों द्वारा समस्त प्रकार के शुल्क जमा करवाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है। साथ ही उन्होने यह भी हिदायत दी है कि वह स्कूल खुलने के बाद ही शुल्क लिया जा सकते है।
आदेश में साफ लिखा गया की राज्य में संपूर्ण लॉक डाउन की स्थिति है, ऐसे में अभिभावकों पर दबाव डालना उचित कृत्य नहीं है, इसीलिए सभी जिलाधिकारियो को आदेश का पालन करवाने के भी निर्देश दिये गये है।
आम बजट हुआ पास, उत्तराखंड विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, मुख्यमंत्री ने अपने अभिभाषण में कहा………