आईएनएस विक्रमादित्य में आग लगने से नौसेना अधिकारी की मौत

Please Share

बैंगलोर: नौसेना के एक अधिकारी की मौत हो गई। अधिकारी के मौत का कारण आइएनएस विक्रमादित्य में आग लगने की वजह बताई गई है। कर्नाटक के कारवार में विमानवाहक पोत आइएनएस विक्रमादित्य में आग लगने की घटना की जांच की जा रही है। नौसेना ने घटना की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का को आदेश दे दिया हैं। आइएनएस विक्रमादित्य में गंभीर क्षति को रोकने के लिए चालक ने आग पर काबू पाया था।

बता दें कि नौसेना में आइएनएस विक्रमादित्य को 16 नवंबर 2013 को शामिल किया गया था। आइएनएस युद्धपोत 44500 टन भारी है। जिसकी लंबाई 284 मीटर और ऊंचाईं 60 मीटर है। तुलानात्मक तौर पर आइएनएस की लंबाई लगभग तीन फुटबॉल मैदानों के बराबर तथा ऊंचाई लगभग 22 मंजिल इमारत के बराबर है। ये 32 नॉट (59 किमी/घंटा) की रफ्तार से गश्त करता है और लगातार 100 दिन तक समुद्र में रह सकता है। इसमें 1.6 हजार लोग एक साथ सवार हो सकते हैं। ये एक साथ 24 मिग-29के विमान ढोने में सक्षम है।

You May Also Like